उत्तर प्रदेशराज्य

12 नामों की लिस्ट जारी की

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इसमें प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, इलाहाबाद दक्षिण से रईश चंद्र शुक्ला, हैदरगढ़ राममगन रावत, मटेरा से मोहम्मद रमजान, कैसरगंज मसूद आलम खान, भिन्गा से इंद्राणी वर्मा, श्रावस्ती से मोहम्मद असलम राईनी को टिकट दिया है। सपा की इस 12 प्रत्याशियों की सूची में 2 महिलाएं, एक ब्राह्मण, 2 यादव और 3 मुस्लिम हैं ।

सीटप्रत्याशी
रायबरेली सदरआर पी यादव
चित्रकूटअनिल प्रधान पटेल
मानिकपुरवीर सिंह पटेल
प्रतापपुरविजमा यादव
इलाहाबाद पश्चिमअमरनाथ मौर्या
इलाहाबाद दक्षिणरईश चन्द्र शुक्ला
जैदपुरगौरव रावत
हैदरगढ़राममगन रावत
मटेरामोहम्मद रमजान
कैसरगंजमसूद आलम खान
भिन्गाइन्द्राणी वर्मा
श्रावस्तीअसलम राईनी

Related Articles

Back to top button