यमुना एक्सप्रेस-वे का नाम बदलने की तैयारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर-प्रदेश में नाम बदलने का काम जारी है। चर्चा है कि इस बार योगी सरकार यमुना एक्सप्रेस-वे का नाम बदलने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार इस एक्सप्रेस-वे को अब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम कर सकती है।
हालांकि इन चर्चाओं को सरकार के अधिकारी खारिज कर रहें है। अपर मुख्य सचिव सूचना और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPIEDA) के चेयरमैन नवनीत सहगल का कहना है कि इस बारे में कोई फैसला नही हुआ है। यूपीडा के चेयरमैन अवनीश अवस्थी ने भी इस चर्चा को खारिज किया है।
यमुना एक्सप्रेस-वे का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाता है तो भी यह कोई पहली बार नहीं होगा। इससे पहले भी यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से ही लगातार नाम बदले जा रहें है। इससे पहले फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय जंक्शन के नामों को भी सरकार बदल चुकी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे नाम को लेकर भी खूब सियासत हुई थी। सपा सरकार में इसे समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कहा गया था जो बाद में सिर्फ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हो गया।