उत्तर प्रदेशराज्य

 इतिहास में पहली बार गंगा घाट जाने के लिए चुकाने होंगे पैसे

 स्वतंत्रदेश, लखनऊ:बनारस मौज मस्‍ती और गंगा के घाटों का शहर है, घाट यहां संस्‍कृति भी है और संस्‍कार भी है। अगर बनारस में गंगा और घाट को अलग कर जाए तो बनारस का मिजाज रेगिस्‍तान हो जाएगा। बनारसियों के सबसे सुकून के पल गंगा की लहरों के किनारे घाट पर बैठने पर बीतता है। लेकिन, इस बार बनारसियों को अपनी अलमस्‍त जिंदगी को जीने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। हालांकि, प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इसे फ‍िलहाल विरोध को देखते हुए स्‍थगित कर दिया गया है। 

शायद यह इतिहास का पहला मौका है जब बनारस के लोगों को गंगा घाट पर जाने के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी।

जी हां, स्‍मार्ट सिटी के लिए अब गंगा किनारे घूमना और घाट पर मस्‍त लहरों का आनंद लेना महंगा हो गया है। शायद इतिहास में यह पहला मौका है जब गंगा के घाट पर जाने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से मंगलवार से नमो घाट पर टिकट सिस्टम लागू कर दिया गया है। यहां आपको प्रवेश करने के लिए 10 रुपए देना पड़ेगा और यह कीमत भी सिर्फ चार घंटे के लिए ही मान्‍य है, इसके अतिरिक्‍त आपको अगर रहना है तो दोबारा आपको टिकट लेना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button