तेज बारिश पर अलर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता का असर दिखने लगा है। मंगलवार की दोपहर अचानक लखनऊ में बादल छा गए और तेज बारिश हो रही है। पश्चिमी के भी कई जिलों में सुबह बारिश हुई। शाम तक तेज बारिश होने की संभावना है। लखनऊ मौसम विभाग ने प्रदेश के 41 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 50 किमी से लेकर 80 किमी की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं।
एटा में 5 घंटे लगातार बारिश, थाने में पानी भरा
एटा जिले में मंगलवार की सुबह करीब 5 घंटे तेज बारिश हुई। जिससे इलाके में बाढ़ के हालात बन गए। पानी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि जनपद के कई मुख्य इलाके डूब गए। यहां तक की शहर कोतवाली में पानी दो फीट तक पानी भर गया। पुलिस कर्मी पानी के बीच आने-जाने के लिए मजबूर हुए।
41 जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यूपी के बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, संभल, एटा, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का भी खतरा है।
24 घंटे में औसतन 24 एमएम बारिश हुई
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 24.2 एमएम बीते 24 घंटे में गिरा है। अब तक पूरे प्रदेश भर में 221.2 मिमी बरसात हो चुकी हैं। यह बरसात 257.2 मिमी है जो नॉर्मल होनी थी जो कि अनुमान से कम है।