46 जिलों में परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त बस चलाने के निर्देश
स्वतंत्रदेश ,लखनऊपरिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने 6 व 7 सितंबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को देखते हुए समुचित बस सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए परीक्षा वाले सभी 46 जिलों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएं। सभी बस स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रखें। मंत्री के आदेश के बाद परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक संबंधित प्रशासन के संपर्क में रहें। साथ ही निगम हेल्पलाइन 18001802877 को फ्लैक्स पर अंकित कराएं। ताकि अभ्यर्थियों को आकस्मिक समय में सहायता मिल सके। महिलाओं के लिए दामिनी हेल्पलाइन नंबर 8114277777 भी अंकित कराया जाए।

ये रहेगा परीक्षा पैटर्न
यूपी पीईटी 2025 ऑफलाइन (OMR आधारित) मोड में होगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न 1 अंक का होगा। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा। प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।
परीक्षा में शामिल विषय हैं: सामान्य ज्ञान, हिंदी, रीजनिंग, गणित, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स और डेटा इंटरप्रिटेशन। अनदेखे पैसेज (unseen passages), ग्राफ और टेबल एनालिसिस जैसे हिस्सों से लगभग 30 अंक के सवाल पूछे जाएंगे।