लखनऊ में आज होंगी 2000 शादियां
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शादियों का सीजन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। सहालग के पहले ही दिन लखनऊ में करीब 2 हजार शादियां 19 नवंबर को होंगी। तैयारियां जोर- शोर से चल रही है। कोरोना के डेढ़ साल बाद शादियों में फिर से बैंड-बाजा बारात की रौनक दिखने को मिलेगी। घरों में खुशियां आने के साथ बाजार में भी रौनक बढ़ी है।
बैंड-बाजा, डीजे, लाइट, बग्गी वालों का काम अब ज्यादा बढ़ा है। पिछले डेढ़ साल से इनका काम बिल्कुल बंद था। आज से एक बार फर सड़कों पर डांस और बारातियों की हलचल दिखाई देगी। आनंदी मैजिक वर्ल्ड के मालिक पंकज अग्रवाल बताते हैं कि इस बार काफी बुकिंग है। ऐसे में कारोबार बेहतर होने की संभावना है।
लखनऊ होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश छाबड़ा पम्मी और श्याम कृष्णानी बताते हैं कि करीब डेढ़ साल बाद बाजार में फिर से रौनक देखने को मिलेगी। शादियों के सीजन में सबसे बड़ा कारोबार होटल, गेस्ट हाउस और बैटिंग का होता है। पिछले दो साल से इनको बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था। स्थिति यह थी कि लखनऊ में कई छोटे होटल काफी समय के लिए बंद हो गए थे। लेकिन, अब धीरे-धीरे मार्केट बदलने लगी है।