योगी आदित्यनाथ का सिद्धार्थनगर दौरा आज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश को तीसरे अंतरराष्टीय एयरपोर्ट का तोहफा देंगे। पीएम मोदी के 20 को कुशीनगर दौरे के दौरान ही सीएम योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर दौरे का भी कार्यक्रम लेने को प्रयासरत है। सीएम योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर में शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे। बीते तीन दिन से अपनी कर्मभूमि गोरखपुर में प्रवास कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ आज वहां से सिद्धार्थनगर जाने के बाद लखनऊ वापसी करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर दिन में करीब तीन बजे पहुंचेंगे। यहां से पुलिस लाइंस में हेलिकॉप्टर से आने के बाद वह नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज परिसर का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 को ही सिद्धार्थनगर से प्रदेश के आठ जनपदों में नव स्थापित राजकीय मेडिकल कालेज का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।