उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना संक्रमित 303 मरीज होम आइसोलेशन में

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में गुरुवार सुबह कोरोना के 12 पॉजिटिव केस मिले।इससे पहले बुधवार को प्रदेश भर में कोरोना के 35 पॉजिटिव मरीज सामने आएं थे।वही रिकवर होने वालों की संख्या 34 रही।इस बीच प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 419 है जिनमें से 303 का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है।बुधवार को एक संक्रमित की मौत की पुष्टि हुई है।24 घंटे में 2 लाख 32 हजार 727 सैम्पल टेस्ट किए गए।

                                   गुरुवार सुबह मिले 12 पॉजिटिव केस

प्रदेश के 53 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस,17 जिले रहे कोरोना मुक्त

प्रदेश में अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, हरदोई, कौशांबी, महोबा, संत कबीर नगर, हाथरस, कासगंज, शामली और फिरोजाबाद में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य है यानी यहां पर कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।बुधवार को प्रदेश के 53 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।

एक अगस्त को 36 मरीज मिले। दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए थे।इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 और 12 अगस्त को 43 मरीज मिले।13 अगस्त को 33 मरीज मिले।14 अगस्त को 42 नए मरीज पाए गए।16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले।17 अगस्त को 27 मरीज मिले और अब 18 अगस्त को 35 मरीज मिले है।

एक्सपर्ट एडवाइस – वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना पर लगाम लगाने में होंगे सफल

सिविल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुभाष सुंदरियाल के अनुसार उत्तर प्रदेश जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य में कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन बेहद अहम रोल अदा कर रहा है।अगस्त माह में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज रही है पर इसे और गति देने की जरुरत है।इसके अलावा CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का सही मायनों में पालन करना होगा।

Related Articles

Back to top button