उत्तर प्रदेशराज्य

सभी पार्कों में होंगे ओपन जिम

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राजधानी लखनऊ के प्रमुख 2400 पार्कों में ओपन जिम होंगे। इनमें से जहां 100 ओपन जिम सीएसआर फंड से इसी महीने बनकर तैयार हो रहे हैं। वहीं 500 ओपन जिम इसी साल के अंत तक बनाए जाएंगे। बचे हुए पार्कों में भी सीएसआर और नगर निगम के बजट से अगले दो साल में ऐसे ओपन जिम बनाए जाने की योजना है। शहर के निरालानगर आठ नंबर चौराहा के पास मृत्युंजय पार्क में बने ओपन जिम का लोकार्पण रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया।इस दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने ओपन जिम बनाने के लिए भविष्य की योजना को साझा किया। उन्होंने कहा कि आपके निर्देश पर ओपन जिम बनाने पर काम शुरू हो चुका है। एचएएल के सहयोग से बन रहे 100 में से 81 ओपन जिम बनकर तैयार हो गए हैं। इनकी संख्या बढ़ाने के लिए सीएसआर के अलावा नगर निगम की पार्षद-मेयर निधि व अन्य बजट का भी इस्तेमाल होगा। रक्षामंत्री ने पार्क में लगी साइकिल, टाई चाई स्पाइनर, पुल चेयर पर एक्सरसाइज भी की। इस दौरान उनके साथ मेयर सुषमा खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विधायक नीरज बोरा मौजूद रहे।

पांचों विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे ओल्ड एज होम
रक्षामंत्री ने कहा कि लखनऊ के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कम्युनिटी कम ओल्ड एज केयर सेंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए 40 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जानी है।

Related Articles

Back to top button