दो किशोरियों को किया अगवा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। कन्या विवाह योजना के तहत सरकारी धनराशि दिलाने का झांसा देकर दो किशोरियों को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के आरोपित को कैसरबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित लोगों को योजना के तहत रुपये दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपित के पास से मार्कशीट, आय और चरित्र प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पप्पू ने आरोपित से कहा कि उसकी दो बेटियां हैं। इस पर आरोपित ने दोनों को दो-दो लाख रुपये दिलाने की बात कही। इससे पहले उसने फार्म भरवाए और दोनों लड़कियों को रुपये दिलाने के नाम पर तीन हजार रुपये हड़प लिए। इसके बाद मंगलवार को पप्पू को परिवार समेत लखनऊ लाया। पप्पू और उसके अन्य घरवालों को आरोपित ने सड़क किनारे बैठा दिया और कहा कि दोनों लड़कियों के हस्ताक्षर करवा के आ रहा हूं। इसके बाद वह पप्पू की दोनों बेटियों को औरैया लेकर चला गया।