उत्तर प्रदेशराज्य
बड़ों में भी इन्फ्लूएंजा वैक्सीनेशन जरूरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : देश और दुनिया भर में कोरोना संक्रमण की वजह तबाही आई हुई है। गत दो वर्षों से कोविड 19 की वजह से न जाने कितने लोग मौत के मुंह में समा गए हैं। कोविड 19 की वजह से लोगों का ध्यान बच्चों के रूटीन वैक्सीनेशन से भी हट गया है। ऐसे में बरसात के सीजन में आने वाली H1N1 flu (स्वाइन फ्लू) का खतरा बढ़ गया है। कोविड 19 और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों में बहुत अधिक समानता पाई जाती है। पता नहीं चलने की वजह से ये बीमारी और गंभीर रूप ले सकती है।

ऐसे में इन्फ्लूएंजा वैक्सीनेशन करवाने से इससे बचाव संभव है। बच्चों के साथ साथ इन्फ्लूएंजा वायरस व्यस्कों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए हर आयु वर्ग के लोगों के लिए इन्फ्लूएंजा वैक्सीनेशन काफी जरूरी है।