उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी टी-20 लीग का कार्यक्रम जारी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊगत विजेता मेरठ मावरिक्स और उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स के बीच यूपी टी-20 लीग का आगाज मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से लीग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया।शहर के इकाना स्टेडियम में छह सिंतबर तक चलने वाली लीग में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।इसमें छह टीमें (मेरठ मावरिक्स, कानपुर सुपरस्टार, लखनऊ फॉल्कंस, गौर गोरखपुर लॉयंस, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रास) के बीच खिताब के लिए मुकाबले खेले जाएंगे। यूपीएसी के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि 21 दिनों तक चलने वाली यूपी टी-20 लीग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके फॉर्मेंट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इस लीग में चमक बिखरने वाले राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहेंगे।