उत्तर प्रदेशलखनऊ
बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए योगी सरकार का प्लान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दो साल से बड़े बच्चों व किशोरों को कोवैक्सीन लगाए जाने की अनुमति मिलने के बाद यूपी में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यूपी में करीब पौने आठ करोड़ बच्चों व किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दो से 18 साल तक के बच्चों व किशोरों का ब्योरा जुटाया जा रहा है।
सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की मंजूरी के बाद अब दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया की मुहर कभी भी लग सकती है। ऐसे में प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ताकि केंद्र द्वारा दिशा-निर्देश जारी होती ही आसानी से टीकाकरण अभियान शुरू किया जा सके। अभी गाइडलाइन जारी नहीं हुई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि पहले गंभीर रोगों से ग्रस्त बच्चों को टीका लगाया जा सकता है।