14 इलाकों में वायरस का प्रकोप ज्यादा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। वहीं, 14 इलाकों में वायरस का संक्रमण महीनों से बना हुआ है। यहां लगातार दर्जनों मरीज बीमारी की गिरफ्त में आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना अनकंट्रोल बना हुआ है। वहीं, शहर में मंगलवार को 45 नए मामले आए है। बता दें, बीते 48 घंटे में 612 लोग वायरस की चपेट में आए। कुल 22 लोगों की जान चली गई।
48 घंटे में राजधानी में 22 की मौत
लखनऊ के कई मोहल्ले वायरस की चपेट में हैं। वहीं, इंदिरा नगर, गोमती नगर, रायबरेली रोड इलाके मं कोरोना वायरस टॉप पर बना है। रविवार को शहर में 310 मरीज पाए गए। वहीं, 12 की मौत हुई। इसमें लखनऊ के आठ रोगी रहे, चार दूसरे जनपदों के मरीजों की सांसें थम गईं। वहीं, सोमवार को 257 मरीज पाए गए। इस दौरान 10 की मौत हो गई। इसमें पांच दूसरे जनपद के रहे। लिहाजा, 48 घंटे में राजधानी में कुल 612 कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही कुल 22 लोग मौत के शिकार हुए। इसमें 13 लखनऊ निवासी हैं, शेष अयोध्या, बिया प्रतापगढ़, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, रायबरेली व बिहार का मृतक हैं।
48 घंटे में यहां दिखा वायरस का प्रकोप
शहर के 14 इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए। इसमें रायबरेली रोड के 55 , गोमती नगर के 50, इंदिरा नगर के 44, जानकीपुरम के 25, हजरतगंज 31, तालकटोरा के 30, अलीगंज के 33, विकास नगर के 23 , आशियाना के 26, महानगर के 18, मड़ियांव के 26, चिनहट के 26, सरोजिनी नगर के 16, चौक के 31 मरीज रहे। घर-घर कांटेक्ट ट्रेसिंग में दो दिनों में 6041 व 4308 सैंपल संग्रह किए गए।
555 मरीजों ने वायरस को हराया
शहर में 25 दिनों में मरीजों की संख्या 9296 रही। वहीं, मृतकों की संख्या 178 पहुंच गई है। अब तक होम आइसोलेशन में कुल 45967 मरीज रहे। इसमें 43779 ठीक हो चुके हैं। दो दिनों में 555 रोगियों ने वायरस को हराया।