दुबई बना टूरिस्ट सेक्टर का सेंट्रल प्वाइंट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दुबई इंटरनेशनल टूरिज्म का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। टूरिज्म सेक्टर पिछले डेढ़ साल से ठप पड़ा था। इसका असर विमान सेक्टर पर भी पड़ रहा था। दूसरे राज्यों को जाने वाले विमानों में 30 से 40 प्रतिशत सीटें ही बुक हो रहीं थी। देश भर में कोरोना पर अंकुश लगने के बाद अब शहरवासी अपने कई माह से लंबित आयोजनों को बाहर दूसरे शहर कर रहे हैं। ट्रेवल एजेंटों के संगठन आइटा से जुड़े गगन गुरनानी बताते हैं कि शादी की सालगिरह जैसे आयोजनों के लिए छह से 12 लोगों का ग्रुप बाहर छुट्टी मनाने जा रहा है।
केरल, शिमला, चंडीगढ़, गोवा, श्रीनगर, शिलांग और कोलकाता सहित कई शहरों को जाने वाले विमानों के टिकट के साथ पैकेज बुक हो रहे हैं होटल शादियों के लिए अब अपने 100 प्रतिशत कमरे ही दे रहे हैं। जिससे पर्यटकों के लिए कमरों की व्यवस्था करना महंगा पड़ रहा हैस्वतंत्रदेश,लखनऊ इसकी वजह से अब घरेलू सेक्टर की जगह दुबई, श्रीलंका व मालदीव लोगों की पसंद बन रहा हैस्वतंत्रदेश,लखनऊ