उत्तर प्रदेशराज्य
दोस्तों के साथ नहाने आया युवक मंदाकिनी नदी में डूबा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :चित्रकूट की सीमा से सटे मध्यप्रदेश जिला सतना के नया गांव थानांतर्गत भरतघाट में एक युवक मंदाकिनी नदी में डूब गया है। वह अपने दोस्तों के साथ चित्रकूट घूमने आया था। पुलिस ने सतना से गोताखोरों की टीम को बुलाया है और जो युवक की खोज में जुटी है।
कानपुर नगर के शाह थाना क्षेत्र के परौली निवासी राजेंद्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र छोटू यादव सोमवार की रात जन्माष्टमी मनाने चित्रकूट आया था। उसके साथ दोस्त धर्मेंद्र यादव, अनुज सिंह, अनिल, हनी कुमार, अमन भी आए थे। बताते हैं कि रात में करीब 12 बजे सभी घूमते हुए भरतघाट पहुंचे। चार दोस्त चाय की खोज में निर्मोही अखाड़ा की ओर चले गए, जबकि छोटू अपने एक साथी साथ मंदाकिनी में स्नान करने लगा। अचानक वह गहरे पानी में चला गया। अन्य साथियों को पता चला को खलबली मच गई।