उत्तर प्रदेशराज्य

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ“:योगी सरकार ने बेरोजगारी से निपटने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को 100 दिन में कम से कम 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही, अपराधियों व दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि अवैध संपत्तियों के ध्वस्तीकरण व जब्तीकरण के साथ ही पेशेवर अपराधियों, खनन, शराब, पशु तस्करी वन और भू-माफिया पर कार्रवाई में कोई रियायत न बरतें।

पुलिस में होंगी दस हजार भर्तियां

मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर गृह विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के संबंध में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने प्रत्येक थाने व जिला स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित कर चार्जशीट की समीक्षा करने, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई करने को कहा है। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव सीएम एसपी गोयल, प्रमुख सचिव सीएम संजय प्रसाद, एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button