उत्तर प्रदेशराज्य

लगातार पेट्रोल डीजल में बढ़ोत्तरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनउ में मंगलवार से शुरु हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी एक हफ्तेे के बाद भी जारी रही। इतने दिनों में पेट्रोल-डीजल को लेकर आठवीं बार हुइ बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर महंगाई की सीधी मार पड़ रही है। उन पर संकट छा गया है। आज तेल कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के कीमत में सबसे जयादा इजाफा डीजल के दामों में हुआ है। पेट्रोल में 26 पैसे तो डीजल में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ाेेतरी हो रही है। 

लखनऊ में बुधवार को पेट्रोल के दाम अब 100.86 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि डीजल के दाम 92.42 रुपयेे प्रति लीटर हो चुके हैं। इससे पहले नवंबर में पेट्रोल की दरें 105 रुपये पार कर गईं थीं जिसके बाद सरकार ने टैक्स में कटौती करते हुए दामों को स्थिर रखने की कोशिश की थी।

लखनऊ में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 100.60 रुपए थे। जबकि डीजल के दाम 91.62 रुपयेे हो चुके थे। वहीं सोमवार को पेट्रोल के दाम में 99.24 रुपये प्रति लीटर थे। जबकि डीजल के रेट 90.92 प्रति लीटर थे। इसी प्रकार रविवार को भी इनके दाम में इजाफा हुआ था। तब पेट्रोल के रेट 98.94 रुपये थे वहीं डीजल के दाम 90.79 पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button