BHU में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, पूछताछ में खुला राज
स्वतंत्रदेश,लखनऊबीएचयू के ट्रामा सेंटर में मंगलवार की सुबह डॉक्टर बनकर मरीज देख रहा एक युवक पकड़ा गया। फर्जी डॉक्टर को पकड़े जाने की सूचना पर परिसर में हड़कंप मच गया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया।

न्यूरो सर्जरी के वार्ड बी में भर्ती एक मरीज को देखने पहुंचे युवक का व्यवहार परिजनों को अन्य दिनों में आने वाले डॉक्टर से थोड़ा अलग लगा तो उन्होंने इसकी जानकारी मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों से की। इसके बाद ट्रामा सेंटर के प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह को सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य लोगों को वार्ड में भेजा। इसके बाद ट्रामा सेंटर की टीम ने जब युवक से पूछताछ शुरू की तो पहले तो उसने अपने को डॉक्टर ही बताया। बाद में जब थोड़ी फटकार लगी तो असलियत सामने आई। युवक ने अपना नाम मिर्जापुर निवासी सुमित तिवारी बताया।यह भी बताया कि वह चितईपुर में किराए के मकान में रहता है। ट्रामा सेंटर प्रशासन की ओर से युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। ट्रामा सेंटर के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने युवक पर कार्रवाई के लिए लंका थाने में तहरीर भी भेज दी है।