LU में आज से परीक्षा शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय में आज से सेमेस्टर एग्जाम शुरू हो गए। BA, B.Sc और B.Com समेत अन्य कक्षाओं के सेमेस्टर एग्जाम 2 शिफ्ट में कराएं जा रहे है।
सुबह 8 बजे से पहली शिफ्ट के एग्जाम शुरु हुए।परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र देखकर ही उन्हें भीतर जाने दिया गया। LU के अटल बिहारी ब्लॉक के 4 कमरों में सुबह की पाली में करीब 300 स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे।BA और B.Sc के 6th सेमेस्टर के एग्जाम रहे।लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश ने बताया कि पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दिन में एक बजे से शुरू होंगी। उन्होंने दावा किया कि सभी स्टूडेंट्स को एडमिट प्रवेश पत्र देखकर ही उन्हें भीतर जाने दिया गया।गेट नम्बर-1,2,4,5 से परीक्षार्थी अंदर आएं। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन भी किया गया। स्टूडेंट्स को परीक्षा कक्ष में पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन जैसे सामानों को ले जाने की मनाही रही।