25 हजार का ईनामी गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रायबरेली मे पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही उसके साथी तलाश शुरू कर दी है।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के बरियार का पुरवा के पास का है। रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी की। चेकिंग के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
तमंचा और बाइक बरामद
जवाबी फायरिंग में मोनू उर्फ शकील के पैर में गोली लग गई। जिससे वह वहीं पर गिर गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से तमंचा व बाइक बरामद हुई है।