जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नॉन ब्रांडेड आटा, दाल व अनाज पर भी 5% जीएसटी हटाने की मांग को लेकर लखनऊ कारोबारी शनिवार को प्रदर्शन किया। मीराबाई मार्ग स्थित वाणिज्यकर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कारोबारियों ने केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया। वाणिज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर को यह ज्ञापन दिया गया।
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि किसी भी स्थिति में सरकार के इस फैसले को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे भारी भ्रष्टाचार फैलेगा। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ने वाला फैसला है। हम कारोबारी होने के साथ – साथ जागरूक नागरिक है। ऐसे में इसका विरोध करना हमारा काम है।
इसके अलावा व्यापारियों की परेशानी बढ़ जाएगी। लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री पवन मनोचा ने बताया,” इसको लेकर लखनऊ के एक लाख से ज्यादा रजिस्ट्रर्ड कारोबारी नाराज है। इसको लेकर कारोबारियों से अपील की गई है कि वह इस विरोध में शामिल हो।