स्मारक घोटाले में 57 लोगों के खिलाफ चार्जशीट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मायवती सरकार (2007 से 2011) में दलित महापुरुषों के नाम पर लखनऊ और नोएडा में स्मारक और पार्क निर्माण में हुए घोटाले की जांच कर रही विजिलेंस ने सोमवार को एमपी-एमएलए विशेष अदालत में 57 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। दो सितंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सितंबर में पूरे मामले की विवेचना पूरी के करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद स्मारक घोटाले से जुड़ा यह पांचवा आरोप पत्र दाखिल किया गया है। कोर्ट ने जल्द विवेचना खत्म करने का आदेश बाबू सिंह कुशवाहा की अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को रद किए जाने की याचिका को खारिज करते हुए दिए थे। एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज पवन कुमार राय ने चार्जशीट पर बिंदुवार सुनवाई के लिए 15 सितंबर की तारीख तय की है।
15 सितंबर को सुनवाई के बाद दाखिल हो सकता एक और आरोपपत्र
कोर्ट के आदेश के बाद विजलेंस ने जांच को तेज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक विजलेंस 15 सितंबर को कोर्ट में पांचवे आरोपपत्र पर सुनवाई के बाद छठा आरोप पत्र दाखिल करेगी। जिसमें बसपा सरकार के तत्कालीन मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा समेत एक दर्जन लोगों का नाम है। जिसमें एक स्टोन व्यापारी के साथ ही दो अफसरों के नाम शामिल हैं। सोमवार को विजलेंस ने जिन 57 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। उनमें 23 तत्कालीन अफसर और 34 स्मारक निमार्ण से जुड़े लोग हैं।