विवाद सुलझाने पड़ा भारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में शुक्रवार शाम हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे युवक को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से रात में लखनऊ रेफर किया गया लेकिन, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद मुकदमा दर्ज करके तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव खमरिया सिसौरा में हुई है। गांव में भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। वहां पर डीजे भी लगा था, इसी में शराब के नशे में पूरन राजपूत के भाई का कुछ लोगों से डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद होने लगा। इसमें मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच पूरन का 20 वर्षीय पुत्र वीरू वहां पहुंच गया और अपने चाचा को बचाने के लिए बीच-बचाव करने लगा। इसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने वीरू को भी लाठी-डंडों से पीट दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।तीन-चार घंटे चले उपचार के बाद जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो चिकित्सकों ने वीरू को लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार वाले उसे लखनऊ लेकर जा रहे थे लेकिन, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।थाना फूलबेहड़ के प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार गौतम ने बताया तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह लाठी भी बरामद कर ली गई है, जिससे पूरन के बेटे वीरू को मारा पीटा गया।