बीकेटी में झाड़ियों में मिला कई दिनों पुराना शव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बख्शी का तालाब में सीतापुर रोड और रेलवे लाइन के मध्य झाड़ियों में बुधवार को एक व्यक्ति का कई दिनों पुराना सड़क मिला है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बुधवार को राम सागर मिश्रा शव सैया संयुक्त चिकित्सालय के सामने सीतापुर रोड और रेलवे लाइन के मध्य एक अधेड़ का कई दिनों पुराना बड़ा गला शव मिला है। झाड़ियों से दूर तक दुर्गंध फैल रही थी। मृतक की पैंट में बेल्ट की जगह रस्सी बंधी थी और शरीर पर शर्ट फटी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
शव कई दिनों पुराना होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। की शिनाख्त न हो पाने पर इसका पंचनामा कराकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया मौके पर देखने और कपड़ों के पहनावे से मृतक विक्षिप्त लग रहा था। शव कई दिन पुराना होने की वजह से शरीर के कई हिस्सों पर मांस तक नहीं बचा था हड्डियां बाहर से देख रही थी