रेलवे कर्मचारी लिए खुशखबरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। अब वे फ्री पास के जरिये एक से अधिक स्थानों की यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यानी रेलवे कर्मचारियों को अब फ्री पास पर ब्रेक जर्नी की सुविधा भी मिलेगी। रेलवे बोर्ड की ओर से इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश से देश भर के 13 लाख रेलवे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
रेल प्रशासन प्रत्येक रेलवे कर्मचारी को साल में तीन बार फ्री यात्रा पास देता है। इसके जरिये रेलवे कर्मचारी परिवार के साथ देश के किसी कोनेे में यात्रा कर सकते हैं।एक पास की वैधता पांच माह होती है। पांच माह के अंदर यात्रा करनी होती है। अधिकांश कर्मचारी फ्री यात्रा पास जम्मूतवी से कन्या कुमारी तक लेतेे हैंं। इसमें बीच रास्ते के स्टेशन का नाम भी अंकित करते हैं। जिससे बीच रास्ते के स्टेशन से आरक्षण टिकट लेकर सफर शुरू कर सकते हैंं। फ्री यात्रा पास में ब्रेक जर्नी नहीं की जा सकती है।