उत्तर प्रदेशराज्य

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अगले 24 घंटे अहम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :04 जुलाई से पीजीआई आईसीयू में भर्ती कल्याण सिंह की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।आंशिक सुधार होने के बाद उनकी तबियत शनिवार 17 जुलाई को अचानक से बिगड़ गई थी।फिलहाल उन्हें वेंटीलेटर-लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है पर उनकी स्थिति में सुधार होता नही दिख रहा।

पीजीआई में भर्ती कल्याण सिंह के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम,वेंटिलेटर पर रहने के दौरान किडनी संक्रमण की भी शिकायत

 

इंफेक्शन की जद में उनके लंग्स आने के बाद अब किडनी भी संक्रमित हो चुकी है।इस बीच एसजीपीजीआई प्रशासन का दावा है कि उनकी हर पल मानीटरिंग के लिए कई डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट फैकल्टी को लगाया गया है।पीजीआई की टीम काम कर रही है और उनकी बॉडी के सभी पैरामीटर की क्लोज मॉनिटरिंग भी की जा रही है।इस बीच पूर्व सीएम के परिवार के लोग भी लगातार पीजीआई में मौजूद है।

Related Articles

Back to top button