लखनऊ विश्वविद्यालय का बड़ा एक्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय ने जानकीपुरम स्थित नए परिसर में बीते 21 फरवरी को छात्रों से मारपीट कर उन्हें लहुलुहान करने के आरोप में गुरुवार को आठ छात्रों को निलंबित कर दिया। यह सभी एलएलबी आनर्स पहले, चौथे और आठवें सेमेस्टर के छात्र हैं। जांच पूरी होने तक आरोपित छात्रों का हास्टल आवंटन निरस्त करते हुए उनका परिसर में प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
घटना 21 फरवरी की है। नए परिसर के होमी जहांगीर भाभा छात्रावास में एलएलबी आनर्स प्रथम सेमेस्टर के छात्र ओम त्रिपाठी, सुमित सिंह, सुशांत शुक्ला, रुद्र प्रताप सिंह रहते हैं। आरोप है कि इन छात्रों ने अपने अन्य साथियों के साथ प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के साथ गेट नंबर एक के पास मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मामले में एडिशनल प्राक्टर प्रो. मोहम्मद अहमद ने जांच कर हाल ही में अपनी रिपोर्ट चीफ प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी को भेज दी थी। रिपोर्ट के बाद चीफ प्राक्टर ने कमेटी के माध्यम से रिपोर्ट की समीक्षा की। आरोप सही पाए जाने पर शुक्रवार को आठ छात्रों को निलंबित कर दिया गया। साथ ही आरोपित छात्रों से घटना के संबंध में एक सप्ताह में अपना लिखित स्पष्टीकरण प्राक्टर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा है कि जवाब न आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी