दो दिन बंद रहेगा जिला न्यायालय
राजधानी दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित सेंट्रल बार एसोसिएशन के सात अधिवक्तता व दीवानी न्यायालय के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने से जिला न्यायालय अधीन सभी अदालतें दो दिनों के लिए बंद रहेंगी। आठ व नौ सितंबर को होने वाले सभी न्यायिक कार्य स्थगित रहेंगे। वही जनपद न्यायाधीश ने हाईकोर्ट के दिशानिर्देश के तहत नामित अधिकारियों को क्रमानुसार आठ व नौ सितंबर लिए आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से करने का आदेश दिया है।
जनपद न्यायाधीश लखनऊ ने सेंट्रल बार एशोशियेशन के महामंत्री संजीव पाण्डेय के पत्र लिखने के व सम्बंधित न्यायिक अधिकारीयो के पत्र लिखने के बाद दो दिन के लिए जनपद न्यायाधीश ने कहा है कि परिसर बंद रहेंगे और इस दौरान इन जगहों का सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। पुराने हाईकोर्ट परिसर स्तिथ विशेष अदालत अयोध्या प्रकरण व रेलवे ट्रिब्यूनल ,कॉमर्शियल कोर्ट पर एवं पारिवारिक न्यायालय परिसर पर उक्त आदेश प्रभावी नहीं होगा। जिला न्यायाधीश ने कहा है कि यदि किसी प्रकार की समस्या नही है तो बाल न्यायालय मोहान रोड व रेलवे कोर्ट चारबाग में यह आदेश प्रभावी नहीं रहेगा।
सेंट्रल बार के मंत्री संजीव पांडेय ने जानकारी दी कि चार सितंबर को जिला न्यायालय लखनऊ स्थित सेंट्रल बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं कॅरोना का टेस्ट किया गया है,जिसमें सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है,जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्थित खराब होने की संभावना है । जिला न्यायाधीश ने आठ सितंबर सुनवाई के लिए नियत फौजदारी मामले14 सितंबर अौर नौ सितंबर में लगे मामलों की सुनवाई के लिए 15 सितंबर को होने की बात कही है। दीवानी मामलों की सुनवाई के लिए लगे आठ सितंबर के मामले की सुनवाई आठ अक्टूबर और नौ सितंबर को लगे मामलों की सुनवाई नौ अक्टूबर को करने की तिथि नियत की है।