उत्तर प्रदेशराज्य

 यूपी में मिशन 80 पूरा करने के लिए अगस्त से जुटेंगे मोदी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिशन 80 को पूरा करने के लिए जुलाई-अगस्त से मोदी और योगी सरकार चुनावी मैदान में उतरेगी। अगस्त से हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी न किसी उद्घाटन व शिलान्यास या लोकार्पण कार्यक्रम के जरिए पश्चिम से पूरब और अवध से बुंदेलखंड के जिलों तक पहुंचेंगे। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेडी नड्डा संगठनात्मक कार्यक्रमों को धार देकर चुनावी रणनीति बनाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है। इसके उपलक्ष्य में भाजपा पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियों के जरिए लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद जुलाई-अगस्त से भाजपा क्षेत्रवार चुनावी अभियान को आगे बढ़ाएगी। पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश सरकार की बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण, उद्घाटन या शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस अवसर पर बड़ी रैलियों का आयोजन भी होगा।

प्रधानमंत्री मोदी का हर महीने एक कार्यक्रम कराने की योजना है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह भी हर महीने किसी न किसी लोकसभा क्षेत्र में संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। खासतौर पर सपा और बसपा के कब्जे वाली 14 लोकसभा क्षेत्रों में शाह और नड्डा के कार्यक्रम कराए जाएंगे।शाह और नड्डा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन से जुड़े अभियानों, दलितों व पिछड़ों के बीच पकड़ मजबूत करने, प्रचार, चुनाव प्रबंधन, छोटे-छोटे दलों का समर्थन हासिल करने सहित अन्य कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार करेंगे। भाजपा के मौजूदा सांसदों के बारे में जमीनी फीडबैक जुटाने, बदले राजनीतिक समीकरण में संभावित नए प्रत्याशियों की तलाश और चुनावी सर्वे को भी शाह और नड्डा की देखरेख में अंजाम दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button