उत्तर प्रदेशराज्य

42 कंपन‍ियों ने 1500 युवाओं को द‍िया रोजगार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सेवायोजन विभाग की ओर से गुरुवार को अलीगंज के राजकीय आईटीआई में लगे रोजगार मेले में सुबह से ही युवाओं की कतार लग गई थी। 42 कंपनियों की ओर से 1500 पदों के लिए लगाए गए मेले में साक्षात्कार की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई। बारी-बारी से युवा योग्यता के अनुरूप साक्षात्कार देने में लगे रहे। भीड़ की वजह से शारीरिक दूरी बनाए रखने की मशक्कत अधिकारियों को करनी पड़ी।

 संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एससी तिवारी व सहायक निदेशक सेवायोजन सुधा पांडेय की मौजूदगी में साक्षात्कार में पास हुए युवाओं को प्रमाण पत्र दिए गए।

जिला सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी ने बताया संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एससी तिवारी व सहायक निदेशक सेवायोजन सुधा पांडेय की मौजूदगी में साक्षात्कार में पास हुए युवाओं को प्रमाण पत्र दिए गए। देर शाम तक चले साक्षात्कार में योग्यता के अनुरूप वेतन का निर्धारण किया गया था। हाई स्कूल पास से लेकर इंटर पास तक के लिए लगाए गए मेले में 10 हजार से 15 हजार तक की नौकरी दी गई।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में काउंसलिंग शिविर

सेवायोजन विभाग की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में काउंसलिंग शिविर लगाया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा ने सेवायोजन पोर्टल के साथ ही मिशन शक्ति के तहत मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया करियर के चुनाव से पहले आपको खुद अपनी परीक्षा लेनी है, किसी के दबाव में आकर करियर चुनने से आपका भविष्य नहीं सुधरेगा।

Related Articles

Back to top button