उत्तर प्रदेशराज्य
बेसिक शिक्षा विभाग का अजीब आदेश, दो दिन के लिए स्कूलों का समय बदला
स्वतंत्रदेश ,लखनऊबेसिक शिक्षा विभाग ने अगले दो दिनों के लिए स्कूलों का समय परिवर्तित करने का अजीब आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, 27 और 28 अप्रैल को कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे। जबकि 28 अप्रैल को तो रविवार है।
आदेश में कहा गया है कि 29 अप्रैल से सभी स्कूलों की टाइमिंग पहले जारी किए गए आदेश के अनुसार, सुबह 7.30 बजे से अपरान्ह एक बजे तक रहेगी।
बता दें कि बीते दिनों गर्मी व लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया था।