अलीगढ़ में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
स्वतंत्रदेश ,लखनऊअलीगढ़ संसदीय क्षेत्र की खैर विधानसभा के गांव लालगढ़ी पोस्ट पलसेड़ा की बूथ संख्या 103 पर ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य न होने व तीनों प्रमुख दलों के किसी भी प्रत्याशी द्वारा गांव का दौरा न करने पर मतदान का बहिष्कार किया। बहिष्कार की सूचना पर एसडीएम खैर, नायब तहसीलदार, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर करीब 11:30 बजे मतदान शुरू कराया गया। गांव में कुल करीब 850 मतदाता हैं, जिनमें से 200 से अधिक ने मतदान किया है।
बरौली विधानसभा में जवां के हैवतपुर सिया गांव में मुख्य मार्ग बदहाल होने पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। एसडीएम ग्रामीणों को समझाने के लिए गांव पहुंचे। दोपहर 12 बजे मतदान शुरू हुआ। साथा में चीनी मिल चालू न होने पर भी मतदान का बहिष्कार हुआ। मतदान 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो पाया। वहीं सड़क को लेकर सीयपुर में भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर किया। वहां 12 बजे मतदान शुरू हुआ। दोनों बूथों पर गति धीमी रही।