लंबित मांगों के पूरा न होने पर नगर निगम कर्मियों का प्रदर्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पूर्व चेतावनी के बाद भी लंबित मांगों पर कोई निर्णय न होने से नाराज नगर निगम कर्मियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। नगर निगम मुख्यालय पर जुटे कर्मचारियों का अराोप था कि शासन के अधिक मांगों को पूरा करने में अड़चन पैदा कर रहे हैं। प्रदर्शन के चलते नगर निगम मुख्यालय और जोनल कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा।
उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने बताया कि वेतन विसंगतियों के मामले लंबित हैं और इससे कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। लंबे समय से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित न करने से उन्हें कम मानदेय पर ही काम करना पड़ रहा है। इसी तरह की मांगे जलकल कर्मचारियों की भी है। उन्होंने बताया कि 14 अक्तूबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने अपने प्रांतीय अधिवेशन सात और आठ नवम्बर 2019 को नगर विकास मंत्री को तीस सूत्रीय मांग पत्र देकर समस्याओं के समाधान कराने की की मांग की थी लेकिन आज तक लंबित समस्याओं को लेकर नगर विकास विभाग की तरफ से कोई बैठक नहीं बुलाई गई।
बीस फरवरी 2019 को हुई वार्ता पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया जबकि अपर मुख्य सचिव की तरफ से एक मार्च 2019 की बैठक में नगर विकास विभाग को निर्देशित भी किया गया था कि वह लंबित मांगों का समाधान करें। रक्षा मंत्री ने भी पांच सितम्बर 19 को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर समाधान कराने को कहा था। महासंघ ने भी समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,नगर विकास मंत्री को भी पत्र भेजा था। प्र्रधानमंत्री कार्यालय से 29अगस्त 20 को पत्र भेज कर समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया।