उत्तर प्रदेशराज्य

 अगस्त में लांच करेंगे पीएम गति शक्ति पोर्टल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगस्त माह में पीएम गति शक्ति पोर्टल लांच करेंगे। इससे पहले इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। रिमोट सेंस‍िंग एप्लीकेशन सेंटर में सभी विभागों के नोडल एवं टेक्निकल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

l उत्‍तर प्रदेश के व‍िकास को जल्‍द पंख लगने वाले हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ अगस्‍त में पीएम गति शक्ति पोर्टल लांच करेंगे। 
  • इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि आठ अगस्त तक जरूरी डाटा एकीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाए।
  • डाटा एकत्र करने का पूरा काम अगस्त माह में ही पूरा कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि तीन प्रकार के डाटा प्रारूप यानी पाइंट, लाइन और पालीगान टाइप डाटा के माध्यम से विभाग अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं।
  • अभिषेक प्रकाश ने कहा कि पोर्टल पर सभी विभागों से जुड़ी परियोजनाओं को अपडेट किया जा रहा है।
  • इससे प्रदेश का समग्र और व्यवस्थित विकास होगा। निवेशकों और विभागों को भी नए प्रोजेक्ट की प्लान‍िंग में आसानी होगी।
  • विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि शत प्रतिशत शुद्धता के साथ धरातल पर हो रहे विकास कार्य लगातार अपडेट होते रहें।
  • इसके अलावा तकनीकी सहयोग के लिए नौ विभागों के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button