लखनऊ में मिले 331 नए संक्रमित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :शहर में कोरोना का प्रकोप बना हुआ है। वहीं दिसंबर में मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। ऐसे में संक्रमण थामने के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है। इसमें करीब 125 हाईरिस्क एरिया घोषित की गई हैं। इनमें घर-घर स्क्रीनिंग-टेस्टिंंग होगी। वहीं गुरुवार को तीन सौ से ज्यादा मरीज मिले। राजधानी में गुरुवार को 331 लोगों में कोरोना पाया गया। वहीं कुल आठ की मौत हुई, इसमें एक उन्नाव निवासी मरीज की सांसें थम गईं। सात लखनऊ निवासी मरीजों की कोरोना ने जान ली।
वहीं चौक और कैंट क्षेत्र में वायरस ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है। चौक में 22 व कैंट में 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। गोमतीनगर में सबसे ज्यादा 34 लोगों में संक्रमण पाया गया । इसके अलावा इंदिरानगर में 27 लोगों में वायरस मिला है। वहीं रायबरेली रोड के विभिन्न इलाकों में 21 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा आशियाना में 10, जानकीपुरम में 14, अलीगंज के 11, हसनगंज में 10, विकास नगर 16, हजरतगंज 10, आलमबाग में 19 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
244 मरीजों ने वायरस का हराया
244 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की। वहीं अब तक कुल 54657 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। इनमें 2259 मरीज अभी संक्रिमत हैं। सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 9985 लोगों के नमूने लिए गए हैं।
मौतों का बढ़ रहा ग्राफ
दिसंबर में कोरोना वायरस घातक हो रहा है। दिसंबर के तीन दिनों में 20 मौतें हो गई हैं। इसमें एक तारीख को सात, दो तारीख को छह व तीन तारीख काे सात मरीजों की सांसें थम गईं।