उत्तर प्रदेशराज्य

तीन दिन बाद गलन से मिलेगी राहत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्‍तर प्रदेश में मंकर संक्रांति के बाद एक बार फिर बदल गया है। पूर्वी हवाओं की जगह उत्तरी पश्चिमी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। इसके चलते तापमान में गिरावट आएगी। मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि दो दिन बाद मौसम फिर ठीक होने की उम्‍मीद है। तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही लोगों को गलन वाली सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं। वहीं, लखनऊ में बुधवार सुबह से कोहरा छाया रहा। सूर्य देवता को देखने को तरसते रहे।

उत्‍तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। तीन दिन बाद गलन वाली सर्दी से राहत की उम्‍मीद है।

बीते दिन मंगलवार को दिन चढऩे के साथ मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई, लेकिन दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य के मुकाबले तीन डिग्री कम 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

कोहरे और बदली के चलते मंगलवार को लखनऊ में वायु प्रदूषण का स्तर अत्यंत खतरनाक स्थिति में पहुंच गया। मंगलवार को सोमवार के मुकाबले एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 66 यूनिट अधिक 406 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया। प्रदूषित शहरों की सूची में लखनऊ मंगलवार को छठे पायदान पर रहा।

Related Articles

Back to top button