उत्तर प्रदेशराज्य

गोमती यादव और रविदास को दोबारा प्रत्याशी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लखनऊ की छह सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए। सपा ने 2017 का चुनाव हारने वाले गोमती यादव और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा और अनुराग भदौरिया को दोबारा मौका दिया है। जबकि लखनऊ पश्चिम से पूर्व विधायक रेहान नईम का टिकट कट गया है। जबकि उत्तर से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र का टिकट कटा है। अखिलेश यादव ने सभी दावेदारों के साथ सोमवार शाम बैठक कर प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी कर दी। 

लंबे इ्ंतजार के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लखनऊ की छह सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए। 

समाजवादी पार्टी ने बख्शी का तालाब से गोमती यादव को टिकट दिया है। लखनऊ पश्चिम से बसपा छोड़कर आये अरमान खान को उतारा गया है। इस सीट पर अरमान खान 2017 में बसपा से लड़े थे। इसी तरह लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला को टिकट दिया गया है। पार्टी ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र का टिकट काटा है। पूजा शुक्ला ने लवि में छात्र आंदोलन के समय सक्रियता दिखाई थी। एनआरसी विरोध के कारण पूजा शुक्ला को जेल जाना पड़ा था। लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से पार्टी ने इस बार भी अनुराग भदौरिया को टिकट दिया है। अनुराग भदौरिया 2017 के चुनाव में सपा कांग्रेस गठबंधन में कांग्रेस के सिम्बल पर लड़े थे और भाजपा के आशुतोष टंडन से हार गए थे। लखनऊ मध्य में पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा सपा प्रत्याशी होंगे।

Related Articles

Back to top button