उत्तर प्रदेशराज्य

अब रिजर्वेशन टिकट के लिए मोबाइल नंबर दर्ज कराना

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :रेलवे आरक्षण केंद्र और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना अनिवार्य हो गया है। वरना आपका आवेदन अमान्य हो जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि यात्रियों को उनके नंबर पर ही ट्रेन के देरी से आने या रद्द होने की सूचना मिल सकेगी। साथ ही एक दिसम्बर से बदली समय सारिणी को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सही सूचना मिलने पर ट्रेन भी नहीं छूटेगी।

रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग के दौरान मोबाइल नंबर के रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प पहले से ही आवेदन पत्र मौजूद है।

यह व्यवस्था पहले से है लागू 

रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग के दौरान मोबाइल नंबर के रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प पहले से ही आवेदन पत्र मौजूद है। अमूमन जानकारी के अभाव में यात्री मोबाईल नम्बर के कॉलम को अधूरा छोड़ देते हैं। आरक्षण लिपिक भी जल्दबाजी में ज्यादा गौर नहीं करता। लेकिन पिछले दिनों स्पेशल ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी होने के बाद उत्पन्न हुई अव्यवस्था से सबक लेते हुए रेलवे ने मोबाइल नंबर के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है। अब रेलवे टिकट खिड़की अथवा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के दौरान मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी।

यात्रियों को मिलेगी सही जानकारी

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी केशव त्रिपाठी के अनुसार रिजर्वेशन के लिए यात्री का ही मोबाइल नंबर कंपल्सरी करने का मकसद यह है कि जितने भी यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं, उनका नंबर पीआरएस सिस्टम में दर्ज होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button