50 सीटों पर सांड सबसे बड़ा मुद्दा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर से लेकर लखनऊ-उन्नाव तक आवारा सांड BJP के वोट बैंक को चारा बनाकर खाते दिख रहे हैं। चुनावी एक्सपर्ट के मुताबिक चौथे चरण की 60 सीटों में कम से कम 50 सीटों पर इस बार सांड बड़ा मुद्दा है। ऐसा योगी सरकार में गोवंश को मिले संरक्षण में इनकी तादाद बढ़ने की वजह से हुआ है। वहीं भूख शांत करने के लिए ये फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

वहीं सांड लोगों की जान भी ले रहे हैं। सपा और कांग्रेस के नेता लोगों के इस गुस्से को भांप चुके हैं। इसलिए यूपी चुनाव 2022 में भाजपा को सांड मुद्दे पर घेर रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां तक कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो सांड के हमले में जान गंवाने वालों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देंगे।
आखिर सांड यूपी विधानसभा के बड़े मुद्दे में कैसे शामिल हो गया। इसको समझने के लिए दैनिक भास्कर की 2 टीमों ने 600 किमी की यात्रा की। सांड को लेकर लखनऊ से सीतापुर होते हुए लखीमपुर और पीलीभीत में एक जैसे हालात मिले।