आवास विकास मेदांता के पीछे बेचेगा प्लाट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अपनी जमीन पर घर का सपना देख रहे लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। आवास विकास परिषद ऐसे लोगों के लिए प्लाट निकालने जा रहा है। यह प्लाट अवध विहार योजना में नवंबर 2020 में निकालने की तैयारी है। इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। 121 वर्ग मीटर यानी 1301.96 वर्ग फिट के प्लाट होंगे। हालांकि इनकी संख्या डेढ़ से पौने दो सौ के बीच होगी। शहीद पथ स्थित मेदांता के आसपास वीआइपी क्षेत्र माना जा रहा है। इसलिए यहां प्लाट का रेट 33 हजार प्रति वर्ग मीटर रखा गया है।

आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता एके मिश्रा ने बताया कि खाका तैयार है, दीपावली के पहले कोशिश है कि प्लांट का पंजीकरण शुरू हो जाए।उन्होंने बताया कि प्लाट करीब 40 लाख रुपये के आसपास पड़ेगा। प्लॉट लॉटरी व नीलामी से मिलेंगे, इस पर दो से तीन दिन में निर्णय हो जाएगा। मिश्रा के मुताबिक मेदांता से एक किमी. पीछे प्लाट बिकने को पूरी तरह से तैयार है। चंद दिनों में इसकी विस्तृत जानकारी आवेदनकर्ता आवास विकास की वेबसाइट पर भी ले सकेंगे और टोल फ्री नंबर पर भी। चंद माह पहले भी आवास विकास छोटे व बड़े प्लाटों की लॉटरी कर चुका है। वर्तमान में आवास विकास परिषद की अवध विहार योजना और वृंदावन योजना घर बनाने वालों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं।
आज भी होगी फ्लैटों की बुकिंग
आवास विकास परिषद अवध शिल्प ग्राम में पहले आओ एवं पहले पाए के आधार पर आज भी शिविर लगाया है। यहां अवध विहार, राजाजीपुरम, वृंदावन योजना के कई अपार्टमेंट में फ्लैट खाली हैं। संपत्ति अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि अलग अलग अपार्टमेंट में छूट दी जा रही है। फ्लैट लेने के लिए लोग रुचि दिखा रहे हैं।