हनी ट्रैप में फंसे थे KGMU के डॉक्टर,युवती समेत चार आरोपी फरार
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के में तैनात डॉक्टर का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वो हनी ट्रैप में फंसे थे। पुरुषों को झांसे में लेकर उनका अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाले सेक्स एक्सटॉर्शन गैंग के दो सदस्यों को विभूति खंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने के डॉक्टर को अगवा करने वाली घटना का खुलासा किया है। गिरोह में शामिल एक युवती समेत चार लोग फरार हैं‚ जिन पर15 हजार का इनाम घोषित है।
गिरोह में शामिल युवतियां अपने साथियों के साथ जाती थी
पुलिस आयुक्त ध्रुवकांत ठाकुर के अनुसार, गिरोह में शामिल युवतियां अपने साथियों के साथ अलग–अलग शहरों व राज्यों में जाती थीं। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उन्नाव निवासी सचिन रावत और दिल्ली के कंजरवाला स्थित जेजे कॉलोनी निवासी कहकशा खान उर्फ निशू को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने कबूला है कि निशू की बड़ी बहन सना उर्फ तबस्सुम फातिमा केजीएमयू के दंत विभाग के डा. अखिलेश चौबे से पहले से परिचित थी।
सना के पति आदिल ने अपने साथी सचिन रावत‚ बलराम‚ प्रवेश तथा नजर अब्बास के साथ मिलकर डाक्टर को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई थी। बलराम व प्रवेश ओमेक्स बिल्डिंग फेज दो के फ्लैट नंबर-1404 में रहते थे। योजना के तहत एक दिसम्बर को आदिल की पत्नी सना ने अखिलेश को फोन किया था।
उसने बताया कि उसकी बहन निशू लखनऊ आई है और मिलना चाहती है। यह सुनकर डॉक्टर अखिलेश कार से ओमेक्स पहुंचे थे। निशू व अब्बास ने उन्हें रिसीव किया और फ्लैट में लेकर गए थे‚ जहां पहले से आदिल‚ सचिन‚ बलराम व प्रवेश मौजूद थे। आरोपितों ने उन्हें फ्लैट में बंधक बनाकर पीटा व 30 लाख रुपए फिरौती की मांग कर रहे थे।
डॉक्टर की जेब से छीन लिए 30 हजार रुपए, पिलाया नशीला पदार्थ
एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि आरोपित अखिलेश की जेब में रखे 30 हजार व एटीएम छीन लिया। पिन नंबर गलत बताने पर अखिलेश को पीटा‚ नशीला पदार्थ पिलाया‚ जिससे वह बेहोश हो गए थे।