युवक की इटावा में चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सुनवर्सा में अपने मौसेरे ससुर की पुत्री की शादी में पत्नी के साथ गए युवक की सुनसान पड़े मकान में ले जाकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं बल्कि ऐसी वीभत्स घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे सोने की जंजीर व दो अंगूठी भी लूट ले गए और उसके शव को बाद में मुख्य सड़क पर फेंक गए।
शव देखते ही स्थानीय लोगों में मची सनसनी
बकेवर कस्बे के किदबईनगर मुहाल निवासी आनंद पाल अपनी पत्नी सुनीता के साथ मोटरसाइकिल पर सुनवर्सा स्थित अपने मौसेरे ससुर भारत सिंह की पुत्री की शादी गए हुए थे। रात्रि 11 बजे तक वह शादी समारोह में वर-वधु की जयमाला पड़ने तक वहां पर पत्नी के साथ मौजूद रहे। उसके बाद वह पत्नी को शादी में छोड़कर लापता हो गए। बुधवार को सुबह उसका शव गांव के ही ब्रह्मादीन बाबा के सुनसान पड़े मकान के बाहर मिला। पास ही सड़क पर उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सीओ चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आनंद की हत्या ब्रह्मादीन के मकान में की गई है। उसके बाद उसके शव को घसीट कर सड़क पर डाला गया। हत्यारों ने किसी वजनदार वस्तु से उसकी हत्या की है और चेहरे को चाकुओं से गोद दिया। आनंद की पत्नी सुनीता के मुताबिक आनंद के गले में 20 ग्राम वजन की सोने की जंजीर व दो अंगूठियां पहने हुए था जिसे हत्यारे अपने साथ ले गए हैं।