उत्तर प्रदेशराज्य

ICCC से जुड़े प्रदेश के 95 जिला स्तरीय अस्पताल

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की निगरानी की शुरुआत हो चुकी है। यूपी के 95 जिला स्तरीय अस्पताल अब तक ICCC यानी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जुड़ चुके हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय में बनाए गए इस कमांड सेंटर से इन अस्पतालों की हर गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है। इसका सीधा लाभ अस्पताल पहुंचनेवाले मरीजों को हो रहा है।

इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर को 95 से अधिक अस्पतालों की कैमरा फीड मिलनी शुरू हो गई है। हर जिला अस्पताल में उन 16 प्वाइंट पर कैमरे लगवाए गए हैं, जहां मरीजों की आवाजाही रहती है। इसमें ओपीडी का पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने, जांच, दवा काउंटर, वार्ड आदि शामिल हैं। निदेशक प्रशासन डा. आर. राजा गणपति इसकी नियमित निगरानी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button