आज बंद रहेंगी सभी मीट की दुकानें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अहिंसा के सिद्धांत का उपदेश देने वाले महापुरुषों और युग पुरुषों के जन्म दिवस और धार्मिक पर्वों को ‘अभय’ या फिर अहिंसा दिवस के रुप में मनाए जाने के लिए महावीर जयंती,बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि की तरह ही सिंधि साधु TL वासवानी के जयंती पर भी उत्तर प्रदेश के सभी पशुवधशालाये और गोश्त की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

योगी सरकार ने 25 नवंबर को शाकाहारी दिवस घोषित किया
सिंधी समाज के महान दार्शनिक संत साधु टीएल वासवानी की जयंती 25 नवंबर को मनाई जाती है। इस मौके पर पर राज्य सरकार ने सभी बूचड़खानों और मीट की दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले राज्य सरकार महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती और शिवरात्रि महापर्व पर मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला कर चुकी है। लिहाजा योगी सरकार ने टीएल वासवानी जयंती को भी शाकाहारी दिवस घोषित किया है।