अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी प्रतिबंधों से बौखलाए ड्रैगन का एलान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :चीन ने अमेरिका को खुली चेतावनी दी है कि जिस तरह से उसने चीन के 14 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है, ठीक वैसे ही कदम वो भी उठाएगा और अमेरिका को जवाब देगा। चीन विदेश मंत्रालय की तरफ से अमेरिकी कदमों को गैरजरूरी बताया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता हुवा चुईंग ने कहा है कि चीन अमेरिका को जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा। चीन की तरफ से ये भी कहा गया है कि वो अपने देश की सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम है।

चीन ने अमेरिका से उसकी ही भाषा में बदला लेने का एलान कर दिया है। ये बदला अमेरिका द्वारा चीनी अधिकारियों पर लगाए गए प्रतिबंध के जवाब में ही होगा।

चीन की तरफ से ये बयान अमेरिका के उस फैसले के बाद आया है जिसके तहत चीन के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए ए हैं। अमेरिका का कहना है कि इन अधिकारियों ने चीन की सरकार के इशारे पर हांगकांग की स्वायत्तता को कमजोर करने की कोशिश की है। इन प्रतिबंधों की घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने की थी।

आपको यहां पर ये भी बता दें कि चीन के अधिकारियों पर अमेरिकी प्रतिबंध का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले अमेरिका ने चीन के मुस्लिम बहुल शिनजियांग में उइगर मुसलमानों के मानवाधिकार हनन के मामले में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया था।

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन में चीन और अमेरिका के संबंधों में जबरदस्‍त तल्‍खी देखने को मिली है। शुरुआत से ही राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन की वन चाइना पॉलिसी को आड़े हाथों लिया है। इसके अलावा व्‍यापार के मुद्दे पर भी दोनों देशों के बीच संबंध काफी खराब हुए हैं। बीते कुछ माह से अमेरिका ने चीन के प्रति बेहद सख्‍त रवैया अपनाते हुए न सिर्फ कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं बल्कि दूसरे देशों के साथ चीन को घेरने की भी पूरी कोशिश की है।

Related Articles

Back to top button