अन्तर्राष्ट्रीय
कीव में एक भारतीय छात्र घायल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जंग के नौंवे दिन रूसी सेना की गोलीबारी से जपोजिरिया न्यूक्लियर प्लांट में आग लग गई थी। जिसे फायर फाइटर्स ने कुछ ही घंटों में बुझा दिया। इसके पहले प्लांट निदेशक अलेक्जेंडर स्टारुख ने भी जपोरिजिया के सुरक्षित होने की खबर दी थी। रूसी सेना ने प्लांट की एडमिन और कंट्रोल बिल्डिंग में कब्जा कर लिया है। प्लांट में हुए हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।
यूएस प्रेसिडेंट बाइडेन ने रूस से बात करके जपोरिजिया में इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स को अंदर जाने की परमिशन देने की अपील की थी। इस बीच पौलेंड में भारतीयों को लेने गए रिटायर जनरल वीके सिंह ने जानकारी दी कि कीव में एक और भारतीय छात्र को गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है।