अन्तर्राष्ट्रीय

5 प्रमुख वैक्सीन का स्टेटस

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी और अच्छी खबर है। अमेरिका में 11 दिसंबर से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।

कोरोना से अमेरिका की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां सवा करोड़ से ज्यादा मामले हैं और 2.6 करोड़ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं
वैक्सीन स्थिति कब आएगी/क्या चल रहा
मॉडर्ना (अमेरिका) इमरजेंसी यूज की तैयारी, 94.5% तक असरदार दिसंबर में आ सकती है
फाइजर (अमेरिका) इमरजेंसी यूज की अनुमति मांगी, 95% तक असरदार दिसंबर में आ सकती है
ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका (ब्रिटेन) तीसरे फेज के नतीजे आएंगे, 95% तक असरदार फरवरी में आ सकती है
कोवैक्सिन (भारत) तीसरा ट्रायल शुरू करीब 26 हजार लोगों पर ट्रायल होगा
स्पुतनिक V (रूस) दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल जारी दो डोज की खुराक दी जाएगी

यूनिसेफ भी तैयार
यूनिसेफ ने कहा है कि हम 350 एयरलाइंस और कार्गो फ्लाइट कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं, ताकि वैक्सीन को सही वक्त पर और सुरक्षित तरीके से देशों तक पहुंचाया जा सके। वैक्सीन के साथ लाखों सिरिंज भी होंगी।

अमेरिका से पहले ब्रिटेन में आ सकती है वैक्सीन
‘द गार्जियन’ के मुताबिक, फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन को इस सप्ताह ही मंजूरी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो दिसंबर के पहले हफ्ते में यहां वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है। फाइजर और बायोएनटेक ने अमेरिका और यूरोपीय देशों की संबंधित संस्थाओं से वैक्सीनेशन के लिए मंजूरी मांगी है।

दोनों कंपनियों ने दावा किया था कि उनका वैक्सीन ट्रायल्स के दौरान 95% इफेक्टिव रहा और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं देखे गए।

Related Articles

Back to top button