हादसों और मौतों में सबसे आगे दोपहिया वाहन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : लापरवाही के चलते प्रदेश में हादसों के दौरान सबसे ज्यादा जान गंवाने वाले दोपहिया वाहन चालक हैं। वर्ष 2019 के आए आंकड़े और उनका प्रतिशत देख चौंकना स्वाभाविक है। विभिन्न कैटेगरी की गाड़ियों से हुए हादसों में सबसे टॉप पर दोपहिया वाहन चालक हैं। करीब 12,896 हादसों में 6,931 बाइक सवारों की जान गई। वहीं हादसों और मौतों में दूसरे नंबर पर कार, टैक्सी, वैन और एलएमवी वाहन आते हैं। इनमें 6,873 हादसों में 3,729 लोगों ने असमय अपनी जान गंवा दी। ऐसे में सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें।

कैटेगरीवार वाहनों से हुई मौत
वाहन का प्रकार-हादसे- मौत
दोपहिया-12,896 -6,931
वैन, कार, टैक्सी, एलएमवी-6,873 -3,729
ट्रक एवं लॉरी-3,934 -2,190
अन्य गाड़ियां जुगाड़ आदि-3,856 -2,188
पैदल यानी पेडिस्ट्रियन-3,411 -1,772
साइकिल-2,469 -1,317
ऑटो रिक्शा-3,286 -1,538
बस-2,691 -1,403
नॉन मोटराइज्ड वाहन ई-रिक्शा आदि-3,156 -1,587
कुल : 42,572 -22,655
हादसों और मौतों का प्रतिशत
- दोपहिया- 30.6
- वेन, कार आदि-16.5
- ट्रक एवं लॉरी-9.7
- जुगाड़ वाहन आदि-9.7
- पैदल- 7.8
- ई-रिक्शा एवं अन्य- 7.0
- ऑटो रिक्शा-6.8
- बस- 6.2
- साइकिल-5.8