जिला कारागार में महिला अधिकारी से अभद्रता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी के जिला कारागार में जेलर अरुण मिश्रा द्वारा महिला अधिकारी से अभद्रता एवं उत्पीड़न के मामले में कई अधिकारी और कर्मचारी बयान से मुकर गए। मामले की जांच डीजी कारागार के निर्देश पर गठित की गई चार सदस्यीय विशाखा कमेटी कर रही है।
महिला अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों की करीब दो माह से अधिक समय से जांच चल रही है। महिला जेल अधिकारी ने 10 सितंबर को डीजी कारागार आनंद कुमार से पूरे मामले की लिखित शिकायत की थी। इसके बाद डीजी आनंद कुमार के आदेश पर पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय विशाखा कमेटी का गठन किया गया था।
महिला जेल अधिकारी ने जेलर पर लगाए थे यह आरोप
जेलर अरुण मिश्रा द्वारा कमरे में बैठाकर अभद्र और अश्लील बातें करना।
दो अन्य महिला अधिकारियों के होते हुए भी अक्सर रात में उनकी ड्यूटी लगा देना।
छुट्टी के दिन जानबूझ कर ड्यूटी लगाना, विरोध पर धमकाना।